उत्तर बस्तर कांकेर. जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर के.एल.चौहान एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा आकांक्षी जिले की कार्ययोजना एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान तथा स्वास्थ्य विभाग की हाट बाजार स्वास्थ्य शिविर के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य महिला बाल विकास आयुष, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र विभाग के जिला प्रमुखों एवं मैदानी स्तर के समस्त् अधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक ली गईं। जिसमें आकांक्षी जिला के पांच बिन्दुओं स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, मूलभूत सुविधाएं, वित्तीय समायोजन एवं कौशल विकास के समस्त बिन्दुओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने हेतु सभी विभागों को संयुक्त कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन करने के लिए निर्देश दिया। उन्होेंने जिले में अब तक किये गये कार्यो पर संतोष प्रकट करते हुए स्वास्थ्य विभाग को गंभीर एनीमिक महिलाओं का परीक्षण कर सूची महिला बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। सुपोषण अभियान की सेक्टरवार समीक्षा करते हुए पर्यवेक्षक एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को ग्राम पंचायतवार लक्ष्य देकर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चौहान ने जिले में एनीमिया एवं कुपोषण में कमी लाने बच्चों को खजूर, मुन्गा पाउडर, हरी साग सब्जीयां, गुड़, फल आदि खिलाये जाने के निर्देश दिए। पौष्टिक भोजन के साथ स्वास्थ्य शिक्षा के संबंध में जनजागरूकता लाने के लिए दीवार लेखन कर प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया। जिले के हाट बाजारों में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिस स्थान पर उप स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और आयुष विभाग के अस्पताल नहीं है, उन स्थानों पर शिविर लगाई जावे। हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ पशु चिकित्सा शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान ’’जाबो’’के तहत कलेक्टर चौहान द्वारा सभी निर्वाचनों में मतदान करने की शपथ अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई गई।
बैठक मेें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके, उपायुक्त आदिवासी विकास विवके दलेला, जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल मेश्राम, पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र श्रीवास्तव, आयुष विभाग के डाॅ. किरण तिग्गा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सी.एस मिश्रा, सहायक संचालक उद्यानिकी व्ही.के. गौतम सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे।