उत्तर बस्तर कांकेर.भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में आज 10वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, जिसमें नये मतदाताओं का बैच लगाकर स्वागत किया गया तथा आसाधारण परिस्थितियों में मतदान करने वाले मतदाताओं का सम्मान, महाविद्यालयीन छात्राओं में मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी और दिव्यांग एवं तृतीय लिंग के मतदाता तथा वयोवृद्ध मतदाताओं का सम्मान किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम न्यू कम्यूनिटी हाॅल कांकेर में आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल कटकवार थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर के.एल.चौहान ने किया।
जिला स्तरीय 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल कटकवार ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक भारत निर्वाचन आयोग के दायित्वों का उल्लेख है। संविधान द्वारा हमें मतदान का अधिकार दिया गया है, सभी मतदाता निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने कत्र्तव्य का पालन करें।
कलेक्टर के.एल. चौहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत 10 वर्षों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है, 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु पंच वाक्य ‘‘इलेक्ट्रोरल लिटरेसी फाॅर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी’’ निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए, इसके लिए आयोग द्वारा समय-समय पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाये जाते हैं। कलेक्टर ने कहा कि 01 जनवरी 2020 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें। उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर 2019 की स्थिति में कांकेर जिले में 05 लाख 27 हजार 513 मतदाता सूची में दर्ज हैं।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित आम नागरिकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को सभी निर्वाचनों में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर निर्वाचनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। सहायक प्राध्यापक डाॅ. मिथलेश कुमार सिन्हा को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नोडल अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 07 हजार रूपये, बीएलओ उमेन्द्र कुमार तारम, देवेन्द्र कुमार सिन्हा और सुश्री ममता नेताम को 5-5 हजार रूपये नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर्स गुरूदास विश्वास, कैलाश यदु, कु. शिल्पा साहू, जयंत सरकार, कु. ममता देवांगन, कमलकांत, कु. चांद यादव, अजय कुमार नेताम, डूमेश साहू, ईश्वर लाल यादव, अखिलेश कुमार नाग, लक्ष्मी नारायण सिन्हा तथा कु. अंजली नेताम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता एवं अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का शॅाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा किया गया एवं रंगोली की सराहना की गई।
कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे तथा अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार मिंज, सीजेएम सुश्री चित्ररेखा सोनवानी, व्यवहार न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा ठाकुर और अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक एवं एस.के. वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर बंदे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मंच संचालन प्रधान पाठक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।