दुर्ग नगर पालिक निगम मुख्य कार्यालय में महापौर बाकलीवाल करेंगे ध्वजारोहण

दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग मुख्य कार्यालय में महापौर धीरज बाकलीवाल  द्वारा प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा। इसके अलावा निगम क्षेत्र के उच्च0मा0शाला और प्राथ0शाला स्कूलों, शासकीय भवनों, वाचनालयों में महापौर परिषद के प्रभारियों के साथ ही वार्ड जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रातः 7.00 बजे ध्वजा रोहण कर निगम मुख्यालय के ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा निर्धारित समय शाम 6.00 बजे उतरवाने की व्यवस्था करने संबंधित कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया है।
निगम सभापति राजेश यादव, वित्त प्रभारी  दीपक साहू, विद्युत यांत्रिकी प्रभारी भोला महोबिया, संस्कृति विभाग प्रभारी अनूप चंदानियाॅ निगम मुख्य कार्यालय के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होगें। वहीं सामान्य प्रशासन प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी शास0प्रा0शाला मिडिल स्कूल कातुलबोर्ड में, नगरीय नियोजन प्रभारी  अब्दुल गनी द्वारा नेहरु प्राथ0शाला तकियापारा, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले द्वारा जलगृह विभाग में, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन श्मोहन साहू बाल मंदिर गंजपारा, गरीबी उपशमन प्रभारी  शंकर सिंह ठाकुर, तितुरडीह प्राथ0शाला सिकोलाभाठा दुर्ग, महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू द्वारा प्राथ0शाला उरला में, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया द्वारा महात्मागांधी स्कूल एवं तिलक प्राथ0शाला में, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा सुभाष प्राथ0शाला में, और स्वास्थ्य प्रभारी मो0 हमीद खोखर त्रिलोचन बाल मंदिर केलाबाड़ी दुर्ग में ध्वजारोहण करेगें। इसके अलावा वार्ड जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके वार्ड मोहल्ले में स्थित स्कूलों, शासकीय भवन, सामुदायिक भवनों में प्रातः 7.00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *