चंद्रवती दिलीप कुर्रे के चुनाव प्रचार में स्वस्फूर्त जुड़ रहे है मतदाता

पाटन. जनपद पंचायत पाटन के क्षेत्र क्रमांक 08 से जनपद सदस्य के लिये चंद्रवती दिलीप कुर्रे भाजपा समर्थित प्रत्याशी है। श्रीमती कुर्रे अपने जनपद क्षेत्र के सभी गावों में घर-घर पहुंचकर बरगद के पेड़ छाप में मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील कर रही है।  चंद्रवती दिलीप कुर्रे ने कहा  चुनाव मे यू तो हर प्रत्याशी अपने साथ फौज फटाका लेकर चलना पसंद करते है। इसके लिए प्रत्याशी हर रोज एक एक आदमी पीछे नगद भुगतान कर रहे है। परन्तु मेरे साथ लोग स्वयंं प्रचार प्रसार मे लगे हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *