पाटन. पाटन ब्लॉक के ग्राम पतोरा के 8 बच्चों ने शनिवार की दोपहर खेल खेल में रतनजोत के बीज खा लिए। बीज खाने से बच्चों को उल्टी होने लगी। परिजनों को पता चलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियो को सूचित करने पर तुरंत हॉस्पिटल और थाने में सूचना दी। सभी बच्चों को उपचार के लिये उतई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जिनकी सेहत अब सामान्य है। सभी बच्चे ग्राम पतोरा के है। अस्पताल पहुंचकर अश्वनी साहू, तारिणी वर्मा, गोपेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि बच्चो के हाल जानने पहुंचे।