पाटन.जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 09 से भाजपा की अधिककृत प्रत्यासी श्रीमतीं हर्षा लोकमनी चंद्राकर गाँव-गाँव पहुंचकर मतदाताओ से दो पत्ती छाप में मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील कर रही है। श्रीमती चंद्राकर ने कहा 5 वर्षों से जनपद अध्यक्ष रहते हुए प्रत्येक पंचायत की बेहतर विकास के लिए प्रयासरत रहा। अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में जनपद पंचायत पाटन को खुले में शौच मुक्त करवाकर प्रधानमंत्री के हाथों पाटन को पुरुस्कृत करवा कर सम्मान बढ़ाया। मनरेगा में चौपाल लगाकर मजदूरों से चर्चा, धान खरीदी केंद्रों में किसानों से मिलकर चर्चा, बच्चों को कुपोषण से बचाने आंगनबाड़ी केंद्रों में सतत निरीक्षण , शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने हर सम्भव प्रयास की। आपका आशीर्वाद व सहयोग मिला तो विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास बन सकता है। श्रीमतीं चन्द्राकर ने 31 जनवरी को दो पत्ती छाप पर वोट देकर प्रचंड मतों से विजयी बनावे।शनिवार को ग्राम सेलूद में आकर मतदाताओं का समर्थन मांगा ।जिसका समर्थन ग्रामीणों ने किया।इस दौरान जनपद सदस्य के प्रत्यासी खिलेस मार्कण्डे, सरपंच प्रत्यासी श्रीमतीं खेमिन खेमलाल साहू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।