दुर्ग.नगर निगम वार्ड पार्षद चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो के बाद अंतत: भाजपा के राष्ट्रीय नेत्री एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय को भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड-शो में उतरना पड़ा। सुश्री सरोज पाण्डेय का रोड शो 18 दिसम्बर बुधवार को प्रात: 10 बजे कातुलबोर्ड चौक से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे बोरसी चौक में समापन होगा। इस बीच वे सिंधिया नगर, तितुरडीह, आदित्य नगर, जवाहर नगर, कादम्बरी नगर, शक्ति नगर, मेन रोड आयुर्वेदिक अस्पताल, मुखर्जी नगर, सिकोला भाठा, सब्जी मार्केट, ग्रीन चौक, गुरूद्वारा रोड़, ढिल्लन नर्सिग होम के बाजू गली, पोलसायपारा, मान होटल, चंडी चौक, शिव पारा, गवली पारा, गांधी चौक, जवाहर चौक, भाजपा कार्यालय, शनिचरी बाजार, गंजपारा, शक्ति चौरा, मिलपारा, बैद्यनाथपारा, पोटिया रोड़, केलाबाड़ी चौक, महाराजा चौक होते हुए बोरसी चौक में रोड शो का समापन होगा। रोड शो के दौरान सुश्री पाण्डेय आम मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी