दुर्ग.छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने शस्त्र सेना झंडा दिवस के प्ररिप्रेक्ष्य मे देश के जवानों के लिए टिकट(स्टीकर) बेचकर सैनिकों व उनके परिजनों के लिए धनराशि इकत्र किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा पीयम सिंह ने अपनी कार के लिए 50/ रुपये का स्ट्रीगर खरीदकर सहयोग किया सभी पैरा मेडिकल स्टाफ ने भी 20 रूपये मूल्य का स्टीगर खरीदा । महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मानया जाता है जिसमे सेना की ओर से डिकट (स्टीगर ) जारी किया जाता है जो वाहनों मे ,मोटरसाइकिल पर लगाने से जिससे सैनिकों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करता है इससें इकत्र होने वाली राशि को सेना के शहीद, घायल,ओर दुर्घटना के बाद जिन्होंने अपने अंग को गवा देते है उनके लिए सैनिक कल्याण कोष मे जमा किया जाता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रतिवर्ष विभाग द्वारा भेजी गई सहायता टिकट को अधिकारी कर्मचारी व मरीजों के परिजनों व आम नागरिकों को सैनिको के त्याग बलिदान व सेवा को बता कर बेचकर सैनिक सहायता कोष मे विभाग प्रमुख द्वारा कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से जमाकरता है कार्यक्रम मे सहयोग स्वरूप डा कीर्ति तिर्की चरोदा, डा अर्चना आयुर्वेद, सहायक चिकित्सक प्रज्ञा कुशवाहा, फार्मासिस्ट तृप्ति चंद्राकर,स्मिता बागंडे,नेहा गौतम, एल एच व्ही आभा तिवारी, नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती जसविंदर कौर विरदी,लैबटैक्नीशियन कुमारी आलिया खातून, नीतू कुर्रे,एन एम ए जे डी मानिकपुरी ,मुरली, यशवंत,बी राव ,भोज साहू, एम पंडैया,नेहा, दौपद्री, सोनसीर, स्टाफ नर्स रूकमणी, करूणा, रंजना गजभिए,उषा वर्मा, संध्या वर्मा,शांता पाटिल, नीना चक्रवर्ती, वेकंट,हिमांशु,वेणु गवेल,पूणिमा सोनकर,माधुरी बेनर्जी,हेमलता, मधु सवई,हेमलता गीते,नेहा साहू ,उमेशवरी साहू ,भास्कर कैटराने,वंदना, विनय निर्मलकर ,सहित शहरी स्वास्थ्य चरोदा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग रहा ।