पाटन . विगत दिनों विश्व एड्स दिवस के अवसर पर दिनांक 2 दिसंबर 2019 को शासकीय सी.एल.सी महाविद्यालय पाटन की यूथ – रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब का गठन किया गया। इस आयोजन में यूथ रेडक्रॉस प्रभारी प्रो.डी.के.भारद्वाज, प्रो. उगेन्द्र कुर्रे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन स्थित ICTC सेल की काउंसलर मैडम महेश्वरी एव ICTC टेक्निशियन मैडम सरस्वती भी उपस्थित रहीं ICTC कांउसलर मैडम महेश्वरी द्वारा एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बारे में महंती जानकारी रेड रिबन क्लब सदस्यो को प्रदान की गई। एड्स काउंसलिंग की गोपनीयता तथा एड्स के उपचार संबंधी जानकारी रेड रिबन सदस्यो को दी गई । नवगठित रेड रिबन क्लब के 20 सदस्यों में से कु. वर्षा वर्मा द्वारा सदस्यो से जन- जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कु. सोनल वर्मा द्वारा कार्यक्रम के अंत में ICTC से आये काउंसलर एवं टेक्निशियन सहित सभी क्लब के सदस्यों के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया ।