निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का करे प्रयोग

बेमेतरा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर नये मतदाताओ का सम्मान करते हुए उन्हे मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को सम्मानित किया गया। इस दौरान भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनिल अरोड़ा के रिकाॅर्डिंग संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. सिंघल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जगन्नाथ वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, डाईट के छात्र-छात्राएं एवं नागरिक उपस्थित थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंघल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने कहा है कि लोकतंत्र जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए शासन है। श्री सिंघल ने कहा कि वर्ष 1988 से मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई। भारत वर्ष का भविष्य युवा मतदाता है। इस अवसर पर उन्होने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व प्रत्येक वर्ष हम 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता के रूप मे मनाते है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। भारत में लगभग 90 करोड़ मतदाता है। उन्होने मतदाताओ से बिना किसी प्रलोभन के निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। मतदाता अपने शक्ति अपने जिम्मेदारी को पहचानते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करे। चाहे वह लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय या पंचायत चुनाव क्यों ना हो। पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने कहा कि डाईट के बच्चो ने नुक्कड़ नाटक के जरिये चुनाव एवं अभ्यर्थि के संबंध में एक शानदार प्रस्तुति दी। 18 वर्ष से उपर के व्यक्ति को जिनका नाम मतदाता सूची मे है मत देना उनका अधिकार है। अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए निर्भिक होकर मतदान करे। यदि कोई व्यक्ति अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराता-धमकाता है तो इसकी सूचना पुलिस को देवें। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बच्चो ने नुक्कड़ नाटक के जरिये चुनाव में आम जनता की भागीदारी को रेखांकित किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंघल ने लोगो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान नये मतदाताओ का बैच लगाकर स्वागत किया गया। इनमें सीमा वर्मा, खिलेश्वरी देवांगन, सुयश शुक्ला शामिल है। महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय साजा के प्राचार्य आई.पी. दिनकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन कार्य में उल्लेखनीय कार्य के लिए साजा विधानसभा क्षेत्र से बूथ लेवल आॅफिसर (बी.एल.ओ.) श्रीमती गुलापा वर्मा एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के किशोर कुमार देवांगन को प्रशस्ति पत्र एवं 5 हजार रूपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। अंत में अपर कलेक्टर श्री दीवान ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *