त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के लिये 1712 दल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

पाटन.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान दलअधिकारीयो का तृतीय एवम अंतिम प्रशिक्षण 25 जनवरी की प्रथम पाली 10से 1बजे एवम द्वितीय पाली 2 से 5 बजे सम्प्पन्न हुआ।प्रथम पाली में कुल 856 एवम द्वितीय पाली में 856 मतदान दल के पीठासीन अधिकारी,अधिकारी क्रमांक 1,2 एवं 3 का कुल 1712 अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ।आज के प्रशिक्षण में मुख्यरुप से मतगणना से सम्बंधित बारीकियों पर मास्टर ट्रेनर ने विस्तृत रूप से समझाया।कुल 40 मास्टर ट्रेनरो ने मतगणना प्रपत्रो को भरने के तरीकों , मतगणना में बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया। अंत मे मतदाता दिवस पर मतदान जागरूकता दिवस पर सभी को शपथ दिलाया गया । रिटर्निग ऑफिसर एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनीष साहू ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने आवश्यक निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *