हर्षा चंद्राकर मतदाताओं से घर-घर पहुंचकर मांग रही आशीर्वाद

पाटन. 31 जनवरी 2020 को होने वाले पंचायत आम चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने मतदाताओं के घर-घर जाकर आशीर्वाद मांग रहे हैं। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है । जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष हर्षा लोकमनी चंद्राकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से जिला पंचायत सदस्य की भाजपा अधिकृत प्रत्याशी है। वे क्षेत्र के गाँव-गाँव पहुंचकर मतदाताओ से दो पत्ती छाप में मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील कर रहे है। श्रीमती चंद्राकर ने कहा 5 वर्षों से जनपद अध्यक्ष रहते हुए प्रत्येक पंचायत की बेहतर विकास के लिए प्रयासरत रहा। अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में जनपद पंचायत पाटन को खुले में शौच मुक्त करवाकर प्रधानमंत्री के हाथों पाटन को पुरुस्कृत करवा कर सम्मान बढ़ाया। मनरेगा में चौपाल लगाकर मजदूरों से चर्चा, धान खरीदी केंद्रों में किसानों से मिलकर चर्चा, बच्चों को कुपोषण से बचाने आंगनबाड़ी केंद्रों में सतत निरीक्षण , शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने हर सम्भव प्रयास की। आपका आशीर्वाद व सहयोग मिला तो  विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *