कांकेर:गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु सांस्कृतिक दलों एवं मार्चपास्ट का अंतिम रिर्हसल

उत्तर बस्तर कांकेर. जिले में गणतंत्र दिवस समारोह भव्य एवं गरिमामयढंग से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहाॅ पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष  मनोज सिंह मण्डावी द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।
गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु सांस्कृतिक दलों एवं मार्चपास्ट का आज अंतिम रिर्हसल किया गया। कलेक्टर  के.एल. चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल की उपस्थिति में आयोजित इस रिर्हसल में लगभग 11 सौ छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन तथा 13 प्लाटूनों- जिला पुलिस बल, महिला प्लाटून, नगर सैनिक, वन विभाग के जवानो तथा एनसीसी जूनियर और सीनियर डिविजन, जिला रेडक्रास, स्काउटगाईड, जवाहर नवोदय विद्यालय इत्यादि के कैडेटो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया तथा 08 विद्यालयों क्रमशः- शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम सिंगारभाट, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, जेपी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सरंगपाल, एसआरटीसी आवासीय विद्यालय बागोडार, सरस्वती शिशुमंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़पिछवाड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक साांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *