पाटन. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से मोनू(मोरध्वज) साहू अपने चुनाव चिन्ह दो पत्ती में मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील करने क्षेत्र के घर-घर पहुंचकर जनसमर्थन ले रहे है। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मोनू साहू जनसम्पर्क के दौरान अपने गृह ग्राम अमलेश्वरडीह व अमलेश्वर में मां शीतला की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर मतदाताओ से दो पत्ती छाप में मुहर स्वरूप आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां भाजपा अधिकृत प्रत्याशी मोनू साहू को बजुर्गों का आशीर्वाद मिला। साथ ही गाँव के युवा साथियों ने मोनू साहू को विजयी बनाने उनके साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से “दो पत्ती ” छाप में वोट देने की अपील किये।