उत्तर बस्तर कांकेर. गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम रिर्हसल पश्चात उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाएं, प्राचार्यगण तथा अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर श्री के.एल. चैहान ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। जिसके तहत 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने, आगामी निर्वाचनों में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करने तथा सभी व्यक्तियों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
जाबो कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के नक्शे पर आधारित मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें लगभग 25 सौ छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी कर्मचारी व जनसामान्य ने भागीदारी निभाई। कार्यकम में जिले के कलेक्टर श्री के.एल. चैहान, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक, सी.एल. मार्कण्डेय, एस.के. वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण भी उपस्थित थे।