सोशल मिडिया में शहर की जनता ने सफाई को किया ट्विट दुर्ग को पहुॅचाया देश में दसवें स्थान पर

दुर्ग . भारत सरकार के द्वारा ट्विीटर पर राय देने वाले टाप 10 शहरों की सूची जारी किया गया है छत्तीसगढ़ प्रदेश में दुर्ग ही एकमात्र शहर है जहाॅ की जनता ने सोशल मिडिया के माध्यम से बड़ी संख्या में ट्विीट कर अपने शहर की स्वच्छता और सफाई का फीडबैक देकर व्यापक स्तर प्रचार-प्रसार किया है। भारत सरकार ने ट्विीटर पर राय देने में दुर्ग को दसवां स्थान दिया है। निगम आयुक्त ने समस्त शहर की जनता से अपील कर कहा कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आपके वार्ड, मोहल्ला का हर स्तर पर सफाई गैंग लगाकर, बेगार के माध्यम से सफाई करायी जा रही हैं । इसकी जानकारी आप सभी को है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने प्रत्येक नागरिक से अपील कर कहा वे शहर की साफ-सफाई के लिए रुेूंबीीेनतअमोींद2020क्नतह इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इसमें अधिक से अधिक फीडबैक अवश्य देवें, और दुर्ग शहर को अव्वल नंबर पर पहुॅचायें।
उन्होेनें बताया नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के शौचालय से लेकर छोटी-बड़ी नालियाॅ, नाला, सड़कों से धूल हटाने का कार्य, सौदर्यीकरण कार्य, चैक-चैराहों की सफाई, स्कूलें, शासकीय कार्यालयों, की सफाई के साथ घर-घर कचरा लेने का कार्य, गंदगी करने पर जुर्माना लगाने के कार्य सहित अन्य सख्ती बरती जा रही है। सड़क किनारे पड़े कबाड़ से शहर का वह भाग गंदा दिखाई देता है एैसे कबाड़ को उठाकर जप्त करने की कार्यवाही और अतिक्रमणों को हटाने का कार्य निरंतर जारी है। आप सभी से अपील है कि अपने वार्ड मोहल्ला में की जा रही साफ-सफाई कार्य में सहयोग करें, और इसकी जानकारी शहर वासियों को अधिक से अधिक संख्या में जानकारी और सूचना अवश्य देवें।
इस संबंध में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बताया शहर की जनता के सहयोग से शहर में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है । उन्होनें बताया लगभग 885 लोगों ने सोशल मिडिया में शहर की जनता ने सफाई कार्य को लेकर रुेूंबीीेनतअमोींद2020क्नतह के माध्यम से ट्विीट कर शहर की सफाई को सराहा है। उन्होनें निगम की प्रशासन की तारीफ की है। निगम आयुक्त श्री बर्मन ने बताया शहर की जनता भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत् नगर निगम दुर्ग की सफाई कार्य और व्यवस्था को 2026 लोगांे ने सोशल मिडिया में फालो भी किया है। जिसके कारण दुर्ग देश में दसवां स्थान पर पहुॅचा है और छत्तीसगढ़ में सबसे आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *