उत्तर बस्तर कांकेर.जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका आश्रम व बालगृह बालिका सिंगारभाट कांकेर में बालिकाओं के अधिकार एवं संरक्षण के संबंध में जनजागरूकता हेतु कार्यशाला, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया, साथ ही बच्चों को लद्यु फिल्म कोमल, बाल मजदूरी व नाबालिक फिल्म दिखाया गया। प्रतियोगिता में कक्षा पहली से कक्षा 8 वीं तक के सभी बालिकाओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया एवं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 7 वी और कक्षा 8 वीं की बालिकाओं ने भाग लिया तथा प्रश्नोत्तरी में सभी बालिकाएं को एक समूह में प्रश्न पूछा गया। पेंटिंग में कक्षा 03 री की विधिका हुर्रा ने प्रथम स्थान, कक्षा 8 वी ओनिका मण्डावी द्वितीय स्थान और करिश्मा वालते बालगृह (बालिका) से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 6 वीं केे संजना नेताम, कक्षा 7 वीं के प्रियंका कोमरा, कक्षा 8वीं के लक्ष्मी कुंजाम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालिकाएं कक्षा 6 वीं के स्नेहा वट्टी, कक्षा 7 वीं के ममता नेताम, कक्षा 8वीं के महिमा कोड़ोपी और कक्षा 6वीं के मंजुलता शोरी तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ग्रीन कमांडो श्री विरेन्द्र द्वारा बेटी बचाओ का मानव श्रृंखला बनाकर जानकारी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.एस. मिश्रा, पोषण अभियान के नंदा नंदन सरंगी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया, संरक्षण अधिकारी सुश्री त्रिसंध्या साहू, विधिक सह परीविक्षा अधिकारी अशोक कौशिक, कन्या आश्रम के अधीक्षिका सुश्री अनामिका कोमरा एवं उनके स्टाॅफ तथा परामर्शदाता विनोद कुमार नाग, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बबीता पटेल, आउटरीच वर्कर श्रीमती अंजिता पोया एवं श्रीमती संतोषी यादव, बालगृह अधीक्षिका श्रीमती सरिता शर्मा, केसवर्कर श्रीमती चन्द्रिका छाटा, हाउसमदर श्रीमती मंजु गुप्ता उपस्थित थीं।