पाटन ब्लॉक में माइक्रोप्लान के अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को अलग-अलग ग्रामो में टीकाकरण

पाटन.खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा के निर्देशन तथा खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी बी एल वर्मा के मार्गदर्शन में  पाटन ब्लॉक में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जा रहा है । शिशु संरक्षण माह 24 जनवरी से 28 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमे माइक्रोप्लान के अनुसार अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को अलग अलग ग्रामो में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। शिशु संरक्षण माह के अन्तर्गत समस्त गर्भवती महिलाओं की जाँच की जा रही है तथा उन्हें खून की कमी के बचाव के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोली दिया जा रहा है तथा उनकी हीमोग्लोबिन ,ब्लड शुगर ,एचआईव्ही की भी जाँच की जा रही है। उच्च खतरे वाली गर्भवती महिलाओं का स्क्रीनिंग कर उनका उचित संस्था में प्रसव के लिए परामर्श व सलाह का कार्य भी किया जा रहा है साथ ही शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चो को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए बीसीजी ,ओरल पोलियो ,पेंटावैलेंट ,फ्रैक्शनल आईपीव्ही,रोटावायरस, खसरा रूबेला ,डीपीटी के टीके लगाये जा रहे है साथ ही बच्चों का वजन लेकर पोषण स्तर की जांच की जा रही है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष तक के  छूटे हुए बच्चो का  शत प्रतिशत टीकाकरण कर शिशु मृत्यु दर तथा कुपोषण को दूर करना है ।उप स्वास्थ्य केंद्र फेकारी में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक बसंत कुमार साहू ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र फेकारी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम धौराभाठा में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया जहाँ ड्यू लिस्ट के अनुसार गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण करने के साथ – साथ विटामिन- ए का घोल 5 वर्ष तक के बच्चों को दिया जा रहा साथ ही आयरन सिरप भी  बच्चों को दिया जा रहा है ताकि बच्चों को  कुपोषण व् नेत्र संबंधी विकारो से बचाया जा सके ।सेक्टर पर्यवेक्षक चन्द्रकान्ता साहू ने सत्र स्थल पर सभी आवश्यक सामग्रियों ड्यू लिस्ट,सभी प्रकार के टीके, विटामिन- ए घोल, इमरजेंसी दवाइयां ,आयरन गोली,हब कटर, लाल ,काला कैरी बैग ,जच्चा- बच्चा रक्षा कार्ड, ओआरएस पैकेट , ज़िंक गोलिया, टीकाकरण उपरांत होने वाले दुष्प्रभाव के प्रबंधन,आई ई सी मटेरियल इत्यादि के बारे में जानकारी लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश  दिए ।सत्र में मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के सहयोग से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है ।  इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से विष्णु प्रसाद देवांगन ,संतोषी देवांगन, रिजवान अहमद ,खेलेंद्र कुर्रे,बसंत  कुमार साहू , आरएस शांडिल्य , अमरीका देशलहरे,तालसिंह ठाकुर,पदमा चेलम,रंजू बिस्वास मितानिन मेहतरीन मेहर,रामदुलारी साहू,हिरमोतीन साहू,ममता यादव, आंगनबाडी कार्यकर्ता पुष्पा चंद्राकर,पुष्पा ठाकुर ,रेवती नेताम,चित्ररेखा साहू,वर्षा ठाकुर अपनी सेवाएं दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *