विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में सेंट थॉमस महविद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी

दुर्ग.हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग ने हाल ही में बी.बी.ए. तृतीय वर्ष की वर्ष 2018 में हुई परीक्षा की
प्रावीण्य सूची जारी की. इस परीक्षा में सेंट थॉमस महविद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया|
आयुष अग्रवाल ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया| सांच अग्रवाल ने चौथा स्थान,
शिविका आहूजा ने छटवां स्थान तथा महिमा एस्टर ओबेद ने आठवां स्थान प्राप्त किया.
महविद्यालय का सर्वोत्तम शैक्षणिक वातावरण एवं पढाई की उपलब्ध रचनात्मक एवं उन्नत
तकनीक ने हमेशा विद्यार्थियों की सहायता की है. महविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर जॉर्ज
मैथ्यू रम्भान, प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन तथा प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुसन
अब्राहम ने प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए उनके
उज्जवल भविष्य की कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *