शिशु संरक्षण अभियान की तैयारी पूरी, कल से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार को एक माह तक अभियान

दुर्ग.मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा गंभीर सिंह ठाकुर व जिला टीकाकरण अधिकारी डा सुदामा चंदाकर के मार्गदर्शन मे शिशु संरक्षण अभियान की तैयारी पूर्ण कर सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रो की समीक्षा की गई कल से प्रत्येक मंगलवार ओर शुक्रवार को माइक्रो प्लान अनुसार एक माह तक अभियान चलाया जाऐगा। गामीण स्वास्थ्य संयोजक व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के ड्राप आऊट बच्चों ओर गर्भवती माताओ को सेवाएं देना है। 0-1वर्ष के बच्चों को टीकाकरण 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरफ की खुराक,विटामिन ए की सभी खुराक 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को हर साल 2 दो खुराक छ माह अंतराल में दिया जाऐगा । जिससे बच्चों मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने तथा रतौन्धी से बचा्व होता है । बच्चों मे खून की कमी को दूर करने आयरन सिरप आवश्यक हैं। इसलिए आई एफ ए सिरफ हफ्ते मे एक एम एल दो बार,6 मास से 59 माह आयु के बच्चों को दिया जाऐगा। डा आशीष शर्मा ने बताया कि महातारी को समझया जाएगा कि विटामिन सी युक्त आहार प्राप्त करे जिससे शरीर मे आयरन की कमी भी दूर हो सके जिसके लिए शाकाहारीयो को लाल भाजी ,खैरी चना,मूंग दाल,पालक,ओर मांसाहारी को मछली ,अंडा को अपने भोजन मे सम्मलित करना चाहिए । डा पीयम सिंह ने बताया कि बच्चों को साल मे दो बार कृमि नाशक दवा भी देना है शासन इसके लिए अभियान चलाया जाता है उसमें जो बच्चे छुट जाते है उनको भी कृमिनाशक दवा देना है। बच्चों के पेट में कृमि रहने से भी खून की कमी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *