पाटन. विकासखंड के ग्राम पंचायत मटंग आश्रित ग्राम बोदल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिये पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में । जिसमे ग्राम बोदल की कुंती डॉ. सुरेश साहू को भारी जनसमर्थन मिलते दिख रहा है। मतदाताओ का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। गुरुवार को ग्राम मटंग में श्रीमती कुंती साहू ने घर घर जाकर सघन जनसम्पर्क की। प्रचार के दौरान महिला, युवा एवं पुरुष मतदाताओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा।