पाटन. विकास खण्ड पाटन के ग्राम कसही निवासी नकुल प्रसाद वर्मा को CGPSC में 73 वां स्थान प्राप्त हुआ। नकुल के उपलब्धि पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने बधाई संदेश देते हुये कहा अपने मेहनत और लगन से CGPSC – 2018 में 37वां स्थान प्राप्त करने पर नकुल प्रसाद वर्मा को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। एक छोटे से गांव कसही(पाटन) में रह कर जिन्होंने अपनी पूरी निष्ठा और लगन से पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है। यह ग्राम कसही के साथ-साथ पूरे पाटन क्षेत्र के लिए गौरव और हर्ष की बात है।