प्रिज्म स्कूल के वार्षिकोत्सव में बिखरी विविध रंगों की सांस्कृतिक छटा

पाटन.प्रिज्म पब्लिक स्कूल  के वार्षिक उत्सव    में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई साथ ही इस मौके पर विद्यालय की छात्रा हिमशिखा यादव को के के मोहंती स्मृति सर्टिफिकेट  आफ़ एक्सीलेंस  अवार्ड से सम्मानित किया  गया। प्रिज्म पब्लिक स्कूल ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह योजना शुरू की है इस मौके पर शिक्षा के साथ खेल व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि हिमशिखा ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की परीक्षा 96% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है इसके लिए उन्हें केके मोहंती स्मृति सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस के तहत स्मृति चिन्ह ,प्रमाण पत्र ,एवं 5000 रुपये नगद प्रदान किया गया। इसी प्रकार दसवीं बोर्ड में द्वितीय  एवं  तृतीय स्थान पर रहे हिमांशु वर्मा तथा नीलमणि यादव को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों एवं विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लेकर शाला को गौरवान्वित करने वाले बच्चों को भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैत्री एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के चेयरमैन एस साजन,निशी साजन, विद्यालय के डायरेक्टर रूपेश गुप्ता ,पारामिता मोहंती, ख्याति साहू ,असीम साहू ,डॉ अंजना शरद शरद, स्वप्निल जेना ने सम्मानित किया डायरेक्टर श्री गुप्ता ने विद्यालय की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए भावी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया उन्होंने विद्यालय के बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए बच्चों को लक्ष्य बनाकर खूब लगन के साथ पढ़ाई करने प्रेरित किया मुख्य अतिथि श्री साजन ने ने विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं यहां के सर्व सुविधा युक्त नव उद्घाटित लाइब्रेरी की भी तारीफ की की तारीफ की की।

मंच पर बिखरी विविध रगों की सांस्कृतिक छटा

इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने देश के विभिन्न प्रांतों से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सतरंगी छटा मंच पर बिखेरी उनकी इस सांस्कृतिक प्रस्तुतियो के माध्यम से देश में अनेकता में एकता का दृश्य मंच पर परिलक्षित हो रहा था वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा भी देखने को  मिला इन बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध कर कर खूब वाहवाही लूटी इस दौरान विद्यालय के स्टाफ एवं यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों पालक  ग्राम सरपंच अर्चना यादव ,कलाराम साहू एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में आसपास ग्रामों के ग्रामीण मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *