पाटन. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है कांग्रेस के शासन में भाजपा किसी भी तरह अपना पकड़ बरकरार रखना चाहती है इसके लिये आज सेलूद में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू के निवास में चारो जिलापंचायत सदस्यों के प्रत्यासी एव उनके प्रतिनिधियों से नामांकन जमा होने के बाद से जन सम्पर्क के बाद पार्टी की जन धार पर जानकारी लिया श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस के पास धन बल है कांग्रेस जनता को झूठे वायदा कर विधान सभा मे जीत हासिल किया है पर अब सरकार की पोल खुल गई है कांग्रेस सरकार सभी मोर्चा में असफल रही है सांसद ने कहा कि राज्य सरकार की विफलता को लेकर जनता तक पहुचना है किसान महिला बेरोजगार इस सरकार से परेशान है उपस्थित प्रतिनिधियों को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चारो जिला पंचायत क्षेत्र में भाजपा की स्थिति बेहतर है हमे केवल मतदाताओ के पास पहुंच कर राज्य सरकार में विफलता को बताना है बैठक में मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू,लालेश्वर साहू,लोकमनी चन्द्राकर,जनपद उपाध्यक्ष खेमलाल देशलहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष पुरषोत्तम तिवारी,धनराज साहू,खिलावन वर्मा,दिलीप साहू,कैलाश यादव,राजेश चन्द्राकर,रवि सींगोर, आशीष शर्मा,राजा पाठक,प्रकाश चन्द्राकर,बबलू मार्कण्डेय, संदीप कश्यप,अखिलेश मिश्रा ,रमेश देवांगन,टीकाराम के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।