रायपुर.गुहावटी में चल रहे खेलो इंडिया गेम्स मे छत्तीसगढ़ से प्रथम गोल्ड मेडल दिलाने वाले शिवाक्ष साहू एवं कास्य पदक जितने वाले उसके भाई रुद्राक्ष साहू को साहू यूथ विंग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के संयोजक सुरजीत साहू एवं रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के संयोजक प्यारे लाल साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।संदीप साहू ने अपने बधाई संदेश में कहां की दोनों साहू बंधु ऐसे ही खेलते रहे और अपने प्रतिभा से अपने माता पिता, समाज छत्तीसगढ़ एवं देश का नाम रोशन करते रहे।आपको बता दें कि अभी गुवाहाटी में खेलो इंडिया गेम्स चल रहा है जहां छत्तीसगढ़ से शिवाक्ष एवं उसके भाई रुद्राक्ष साहू भी भाग लिए थे जिसमे शिवाक्ष साहू तैराकी में छत्तीसगढ़ के तरफ से U-21 कैटेगरी से 400M मिडले रेस मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही उनके भाई रूद्राक्ष साहू ने कांस्य पदक हासिल किया।