पाटन. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी हर्षालोकमनी चन्द्राकर ने शनिवार को ग्राम फुंडा में जनसंपर्क किया। उन्होंने नुक्कड़ सभा भी ली साथ ही किसानों एवं महिलाओं से भी चर्चा की। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा भी उनके साथ में थे। उन्होंने कहा कि नेत्री नहीं बेटी का चुने। हर्षालोकमणि चन्द्राकर दो पत्ती चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान पर है । उनका जनसंपर्क लगातार जारी है। किसानों ने धान बेचने में हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया। आज 19 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी श्रीमति हर्षा लोकमनी चन्द्राकर क्षेत्र क्रमांक 9 के ग्राम चीचा में 10 बजे, चंगोरी में 2 बजे, बठेना में 4 बजे से जनसंपर्क करेंगी।