पाटन. जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 06 में जनपद सदस्य पद के लिये ग्राम रूही के पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर को क्षेत्र के हर गाँव में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को ग्राम कापसी एवं मोतीपुर में जनसंपर्क में जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मतदाताओं ने श्री सिंगौर को आश्वस्त किया और अपन आशीर्वाद दिया। मौके पर गोपाल साहु ,मुकेश कौशिक मोतीपुर सरपंच,बिसे साहु ,मन्नू कुम्हारे, रामसंजीवन ,शयामू ,अशवनी, द्बरिका कौशिक, द्धरिका सिगौर ,बिरझु, मदन सिगौर ,प्रदीप सिगौर ,आत्मा सिगौर, बलीराम, चैतुराम, हेमंत महाराज ,प्रेमलाल ,रामदियाल, रामस्वरुप, भोला, कुलेशवर,तोरण साहु ,दौलत ,अवध राम ,नेमू, देवकुमार, चद्भप्रकाश ,सुनील ,खिलावन ,उक्तम साहु ,विनोद पटेल, टिकेद्भ, बल्लू, शंकर सिगौर ,ईशवरी पटेल ,कल्याण साहु ,रामजी पटेल, गैदुराम पटेल ,रवि पटेल, ईशवर, दिनेश पटेल ,संजू पटेल ,तीरथ सहित अन्य उपस्थित थे।