दुर्ग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज नाम वापसी के आखिरी दिन जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में ललीत(राजेश)चंद्राकार ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनू(मोरध्वज) साहू के समर्थन करते हुए अपना नाम वापस लिया। नाम वासपी के समय उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकार, मोनू साहू, फेरहां राम धीवर, कैलाश यादव,विनय चंद्राकार, राजेश वर्मा, सहित अन्य मौजूद थे।।