पाटन. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमति जयश्री जवाहर वर्मा के पक्ष में कला जत्था के माध्यम से शनिवार को ग्राम ग्राम पतोरा, मुड़पार ,सेलूद ,गोड़पेंड्री व देवादा में चुनाव प्रचार किया गया। जिसमें ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा, राजेन्द्र साहू पाटन प्रभारी , राकेश ठाकुर किसान नेता एवम् सभापति जिला पंचायत दुर्ग, अश्वनी साहू जोन प्रभारी उपस्थित थे। ।इस अवसर पर कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार जयश्री जवाहर वर्मा ने कहा कि मुझे मतदाताओं का भारी स्नेह मिल रहा है।ग्रामीण जन चाहते है कि उनके गांव का विकास तेजी से हो। जिसके लिये सभी गावो में कांग्रेस के समर्थक प्रत्यासियो को उनके चुनाव चिन्ह पर मत देकर ग्राम विकास की दिशा में हम अब आगे बढ़ सकते है। जोन प्रभारी अस्वनी साहू ने कहा कि पाटन विधानसभा चूंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्वाचन क्षेत्र है।इस लिहाज से आप सब दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य हेतु मैदान में उतरी श्रीमतीं जयश्री वर्मा को प्रचंड मतों से विजयी बनाये ताकि पाटन का विकास तेजी से हो सके।