पाटन.नगर पंचायत चुनाव के संदर्भ में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पार्षद प्रत्यासियो एव प्रमुख कार्यकताओ की बैठक लेकर चुनाव को लेकर ट्रिक्स बताए श्री बघेल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में सत्ता एव धन बल के सामने हमे चुनाव लड़ना है हमे उनके खिलाफ जन बल एव मनोबल से चुनाव का संचालन करना है सत्ता में काबिज होने के एक साल में ही कांग्रेस सरकार अलोकप्रिय हो गई है किसान से वादा खिलाफी के अलावा किसी भी मामले में राज्य सरकार असफल रही है कांग्रेस सरकार नगरीय निकाय चुनाव में हार के डर से बौखला गई है और मतदाताओ को धमका रही है मतदाता या उसके परिजन शासकीय नोकरी में है तो उन्हें ट्रांसफर का डर दिखा रहे है राज्य सरकार पूरे प्रदेश में डर का माहौल पैदा कर रही है.