भिलाई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को एक वर्ष पूरे हो गए। इस मौके पर भिलाई नगर विधायक व नगर निगम महापौर देवेन्द्र यादव प्रेसवार्ता के जरिए पत्रकारों सं रु-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने इन एक वर्षों में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सराहना करते हुए विधायक देवेन्द्र यादव ने सरकार की जन हितैशी योजनाओं व आने वाले समय में सरकार की प्लानिंग के बारे में बताया।
विधायक देवेन्द्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोगों की मंशा के अनुसार कार्य किए जा रहे हैं। सरकार की पूरी प्लानिंग लोगों के हित को ध्यान में रखकर हो रही है। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में लोगों का बिजली बिल हाफ किया। नरवा गुरुवा घरुआ बारी योजना बनाकर पशुधन के सरंक्षण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। सरकार ने राशन कार्ड की धांधली को रोका और प्रदेश के हर व्यक्ति का राशन कार्ड बनना शुरू हुआ। खाद्यान्न के मामले में भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया। छोटे भूखंड की खरीदी बिक्री से पाबंदी हटाई जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है।
हर घर लीगल नल कनेक्शन
विधायक देवेन्द्र यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर घर को लीगल नल कनेक्शन दिया जाए। इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। भिलाई क्षेत्र में कनेक्शन का शुल्क घटाया गया और उसे किश्तों में भुगतान करने की सुविधा दी गई। इस प्रकार आज निगम क्षेत्र में नल कनेक्शन के लिए लोगों को महज 200 रुपए खर्च करना पड़ रहा है।
शहरी गौठान वाला पहला शहर बना भिलाई
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि शहरी गौठान बनाने वाला पहला शहर भिलाई बना है। यह हमारी उपलब्धि है के स्वच्छता रैंकिंग में कई बड़े शहरों के बीच केन्द्र सरकार ने हमें 11 वां स्थान दिया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना शुरू की गई। वर्षों से लंबित पट्टा वितरण योजना को भी कांग्रेस की सरकार ने साकार किया। वर्तमान में धान खरीदी केन्द्रीय पुल की दर के मुताबिक की जा रही है लेकिन किसानों को 25 सौ रुपए देने के वादे को सरकार दूसरी योजना के तहत पूरा करेगी।