रायपुर.राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां क्षेत्र में दुष्कर्म कर ब्लैकमेल का मामला सामने आया है। पहले आरोपी शुभम पांडेय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करता है फिर उसकी तस्वीर खींच उसे बार-बार मिलने को कहता है, बाद में आरोपी ने युवती से फ़ोटो वायरल ना करने के एवज में 30,000 रुपयों की मांग की तो युवती ने अपने ही घर मे चोरी कर उसे पैसे दिए। इतना ही नही, आरोपी ने युवती की वो तस्वीर उसके मंगेतर को भेज उसकी सगाई तक तुड़वा डाली और युवती व उसके परिवार वालो को लगातार जान से मारने की धमकी भी दी।धरसीवां थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि आरोपी शुभम पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शुभम जो ग्राम मांढर का निवासी है,ने पीड़िता को फ़ोटो डिलीट कर देने के एवज में उससे 30,000 रुपये ब्लैकमेल कर वसूल किये, पैसे मिलने के बाद उसने वह तस्वीर नही डिलीट की, लगातार पीड़िता को प्रताड़ित कर उसकी सगाई भी तुड़वा दी, साथ ही उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी युवती को देता रहा है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है ।