पाटन. उतई थाना के ग्राम गोड़पेंड्री स्थित बीबी सिंह के पत्थर खदान में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। खदान में किसी की लाश दिखने की सूचना मिलते ही उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 35 से 40 वर्ष जिसके गले में नीला सीट दार गमछा ,गुलाबी रंग का चेक फुल शर्ट, काले रंग का फूल पेंट ,मटमैला कलर का इनर ,दाहिने हाथ कलाई में लाल रंग का मौली धागा पहना हुआ है। लगभग 1 सप्ताह पुराना शव लग रहा है । मृतक का रंग सावला है । ग्राम गोडपेन्डरी स्थित बृजेंद्र बहादुर सिंह ( बीबी सिंह) के पत्थर खदान में दिनांक 7 जनवरी 2020 को मिला है। थाना उतई में मर्ग क्रमांक01/2020, धारा 174 जाब्ता फौजदारी कायम कर जांच में लिया गया है । पुलिस ने अपील किया है कि जिस किसी को अज्ञात शव के बारे में सूचना प्राप्त होती है तो पुलिस थाना उतई मैं सूचित करें।