निर्माण एवं विध्वंस से निकलने वाले कचरे का पुनः उपयोग कर बना रहे ईट एवं अन्य उपयोगी सामग्री

भिलाईनगर.भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर जोन कार्यालय के समीप स्थित स्थल पर निर्माण एवं विध्वंस से निकले कचरे का पुनः उपयोग कर ईट आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है! नगर निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम के जोन क्षेत्रों से निर्माण एवं विध्वंस (सी एंड डी) से निकलने वाले कचरे को अपशिष्ट प्रबंधन नीति 2017 के तहत हटाने के निर्देश दिए हैं जिस पर विभिन्न क्षेत्रों से इस प्रकार के मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए एजेंसी नियुक्त की गई है! बढ़ते हुए शहरीकरण के साथ-साथ भवनों एवं अन्य निर्मित संरचनाओं के कारण निर्माण एवं विध्वंस के अपशिष्ट अत्यधिक मात्रा में उत्पन्न हो रहे हैं, इनकी मात्रा में निरंतर वृद्धि हो रही है जिसका इसी स्तर पर समुचित निपटान किया जाना आवश्यक है! निर्माण एवं विध्वंस से निकले हुए अपशिष्ट को संग्रहण कर निश्चित स्थान पर परिवहन करने के लिए अंकुर मलिक एसोसिएटेड को जिम्मा दिया गया है जो कि जोन के आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक के निर्देशन में इस प्रकार के अपशिष्ट को उठाने की कार्यवाही करेंगे! निर्माण एवं विध्वंस से निकले हुए कचरे कहां-कहां पर पड़े हुए हैं इसका सर्वे भी कई स्थानों पर किया जा चुका है! जोन क्रमांक दो मे विभिन्न स्थलों पर इस प्रकार के कचरे को सूचीबद्ध किया गया है, जहां से निर्माण एवं विध्वंस के अपशिष्ट को हटाने का कार्य किया जा रहा है, c&d वेस्ट से संबंधित निदान 1100 मे प्राप्त शिकायत का भी निराकरण एजेंसी के द्वारा किया जाएगा! मलबा को वाहन में संग्रहण करने के पश्चात इसे जोन के अधिकारियों द्वारा बताए गए उचित स्थानों पर डाला जा रहा है! वर्तमान में इस प्रकार के कचरे के उपयोग से ईट तैयार की जा रही है! व्यवसायिक एवं घरेलू उत्पाद के निर्माण कार्यों से निकलने वाले अवशेष को पुनः उपयोग करने के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए हैं! ऐसे निर्माण एवं विध्वंस मटेरियल के अवशेषों को जोकि सड़क पर इधर-उधर बिखरे रहते हैं, सड़क बाधा का कारण बनते हैं उन्हें एकत्रित कर पुनः उपयोग में लाने का कार्य निगम द्वारा पूर्व में भी किया जाता रहा है! इसके पुनः उपयोग करने की प्रक्रिया में सर्वप्रथम इनको अलग-अलग आकार के हिसाब से रखने के लिए सेग्रीगेशन मशीन की सहायता ली जाती है पश्चात इनको मिश्रित कर एक सांचे में ढाल दिया जाता है जिसे कुछ दिन तक उसी अवस्था में रखा जाता है पूर्ण रूप से मजबूत हो जाने पर उपयोग में लाया जा सकता है! c&d वेस्ट से सीमेंट की प्लेट, मैनहोल चेंबर की प्लेट, रोड में लगाने के लिए स्टॉप डिवाइडर ,ब्रिक्स एवं ब्लॉक, ड्रेन कवर आदि तैयार किया जा चुका है इसका उपयोग स्टॉप डिवाइडर के रूप में अभी तक पावर हाउस चौक के समीप, चंद्रा मौर्य चौक के समीप एवं नेहरू नगर चौराहे के गुरुद्वारे के समीप किया गया है जो कि यातायात को सुगम बनाने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है! अंकुर एजेंसी द्वारा अभी तक कोसा नगर, अग्रसेन चौक, शांति नगर दशहरा मैदान, संतोषी पारा, वीआईपी नगर, मैत्री नगर, इस्पात नगर, प्रगति नगर, दुर्गा मंदिर, सुंदर नगर, बाबा दीप सिंह नगर, रामनगर, हाउसिंग बोर्ड स्टेडियम के समीप, शांति नगर दशहरा मैदान के समीप, जैन मंदिर के समीप सहित अन्य स्थानों से मलबा हटाया जा चुका है! एजेंसी द्वारा शहर के व्यवसायिक, आवासीय, बाजार क्षेत्र, औद्योगिक, चौक चौराहों, रिहायसी एवं सार्वजनिक स्थलों से निर्माण एवं विध्वंस से निकले अपशिष्ट को हटाने की कार्यवाही की जा रही है और इस कचरे का पुन: उपयोग कर ईट इत्यादि तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *