पाटन. जामगांव(आर) और कुम्हली के बीच शाम 6 बजे के आसपास दो मिनी बस आपस मे टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मिनी ट्रेवल्स और साहू ट्रेवल्स के बस क्रमांक Cg07e0442 और cg07k0971की आपस मे टक्कर हो गई।टक्कर आपने सामने हुई जिससे एक ड्राइवर बल्लू ठाकुर उम्र 40 वर्ष साहू ट्रेवल्स की मौके पर ही मौत हो गई वही मिनी ट्रेवल्स का बस ड्राइवर अपने एस्टेरिंग मे फसा उसको निकलने की भरसक कोशिश की जा रही है। 25 यात्री घायल है जिन्हें 112 और 108 कि मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।