पाटन. छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास और अनुशासन सीखने का उचित मंच राष्ट्रीय सेवा योजना है उक्त बातें ग्राम खर्रा में आयोजित शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के शिविरार्थियों ने बौद्धिक परिचर्चा के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा। शिविर के दूसरे दिन की शरुवात प्रभात फेरी से हुई शिविर दिनचर्या का पालन करते व्यायाम और नाश्ते के पश्चात परियोजना कार्य मे शिविर स्थल को ग्रुप में विभाजित होकर श्रमदान करते हुए साफ सफाई और सजाने के कार्य किया गया। भोजन पश्चात द्वितीय सत्र की शरुवात भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर एच आर टण्डन के मुख्य आतिथ्य, कार्यक्रम अधिकारी बीएम साहू के अध्यक्षता, स्टेट बैंक के सहायक मैनेजर शकील साजिद , डॉ पुष्पा मिंज, गरीबदास, कालेज के प्राध्यापक अमृतेष शुक्ला, प्रशान्त विश्वकर्मा, दीपिका सारथी, आकांक्षा ठाकुर , टिकेश्वरी वर्मा के विशेष आतिथ्य में हुआ। टण्डन जी बैंकिंग क्षेत्र के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक की सुविधाओं, बैंक व सरकार की बीमा योजनाओं से शविरार्थियो व ग्रामवसियो को अवगत कराया साथ ही ओटीपी, पिन नम्बर, खाता सम्बन्धी किसी न बताने के लिए जागरूक किया, शकील सर ने युवाओ की देश के विकास में क्या भूमिका है इस पर प्रकाश डालते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा। बीएम साहू ने अर्थव्यस्था के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन वेदप्रकाश आभार डॉ पुष्पा मिंज ने किया । इस अवसर पर स्वयंसेवक, ग्रामवासी व स्कूली छात्र छात्राये थे। अंतिम सत्र में देशी खेलकूद व ग्रामसम्पर्क पश्चात नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिवीर में महादलनायक डिकेश साहू, तारिणी सेन पूर्व महादलनायक विजय कुमार प्रमुख भूमिका निभा रहे है।