पाटन. सोमवार को थाना अमलेश्वर में जरिए मुखबिर सूचना मिली की महेंद्र सारथी पिता प्रदुम सारथी उम्र 50 वर्ष निवासी दुर्गा नगर अमलेश्वर के घर मकान में जुआ चल रहा है की सूचना पर रेड कार्रवाई की गई। रेड के दौरान दिलीप मिश्रा पिता शेष मिश्रा 35 वर्ष निवासी झंडा चौक रायपुर, बिट्टू कृपलानी पिता रमेश कृपलानी 30 वर्ष निवासी ऑडी कॉलोनी रायपुर,सागर शर्मा पिता चंद्रभान शर्मा 27 वर्ष रायपुरा, अक्षय चावला पिता विनोद चावला 25 वर्ष विधानसभा रोड रायपुर, प्रशांत शर्मा पिता धीरज पाल शर्मा 24 वर्ष रिंग रोड रायपुर, भूपेश पिता जगदीश 25 वर्ष लाखे नगर रायपुर , सुनील मानिक पिता जसवंत मालिक 39 वर्ष विनोबा भावे नगर रायपुर ,विजय नायक पिता खिलावन 27 वर्ष साईं विहार कॉलोनी रायपुर ,उमेश साहू पिता आनंद साहू 32 वर्ष बाजार चौक रायपुर ,जीतू गोस्वामी पिता चेतन गोस्वामी 40 वर्ष संतोषी नगर रायपुर ,जीतू गोस्वामी पिता चेतन गोस्वामी 40 वर्ष संतोषी नगर रायपुर ,महेंद्र पिता स्वर्गीय उधम सारथी 50 वर्ष निवासी दुर्गा नगर अमलेश्वर को दुर्गा नगर में महिंद्र सारथी के मकान में जुआ खेलते पकड़ा गया है इनके कब्जे से लगभग ₹76110 जब्त किया गया है इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।