पाटन. सेंट थॉमस महविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन
सेंट थॉमस महविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सेलूद स्थित कर्मा भवन में सात दिवसीय विशेष
शिविर का उद्घाटन दिनांक 06 जनवरी 2020 को किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के
प्रशासक वेरी रेवरेंट फादर गी. वर्गीस रम्भान थे| इस अवसर पर सेलूद जिला पंचायत के सचिव महेंद्र साहू
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे| अन्य अतिथियों में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कि प्राचार्या
श्रीमती दलजीत कोरडा एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कि प्राचार्या श्रीमती शीला शर्मा उपस्थित थी|
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंदजी जी की फोटो पर
माल्यार्पण किया| सेंट थॉमस महविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने अपने
स्वागत भाषण में सात दिवसीय शिविर की तिथिवार गतिविधियों की जानकारी दी तथा इस कार्यक्रम का
उद्देश्य बताया कि हम गाँव की बेटियों की सुरक्षा एवं उनके विकास के लिए सदैव प्रयासरत हैं| रेवरेंट फादर गी.
वर्गीस रम्भान ने कहा कि भारत देश की असली पहचान देश के गाँव हैं एवं हमें गाँव के विकास में अपना
योगदान देना चाहिए| महविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को
प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सेलूद में पूर्व में भी सेंट थॉमस महविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का
शिविर लगा है एवं हमारे स्वयंसेवक सदैव पूरी तत्परता के साथ सेवा भावना के साथ काम करते हैं| विशिष्ट
अतिथि सचिव महेंद साहू ने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के साथ साथ लडको को भी संस्कारी एवं
समझदार बनाने की आवश्यकता है जिससे हमारी बेटियां समाज में स्वयं को सुरक्षित अनुभव कर सकें| इस
अवसर पर महविद्यालय के प्राध्यापक जे. मज्जू, कन्हैया पाण्डे, कैलाश नारायण वर्मा, चंदन डेकाटे, चन्द्रशेखर
वर्मा, प्रतीक शर्मा एवम प्राध्यापिका डॉ. रिंसी अब्राहम उपस्थित थे| धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की
सचिव वर्षा रानी वैष्णव ने दिया तथा मंच संचालन आलिया अंजुम ने किया.