हर माता याद रखें कि 5 साल तक मुझे अपने बच्चे को 7 बार अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्र ले जाना है

पाटन .5 साल 7 बार सम्पूर्ण टीकाकरण थीम को रेखांकित करते हुए शिशुवती माताओ को समझया गया कि हर माता को याद रखना है कि 5 साल तक मुझे अपने बच्चे को 7 बार अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्र ले जाना जिससे किसी भी दशा मे बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा। निरंतर बढती ठंड के कारण विंटर डायरिया की संभवाना बढ जाती है इसी संदर्भ मे गामीण स्वा संयोजक सैय्यद असलम ने बताया कि इस समय पारा समान्य से कम होने के कारण प्रदेश शीत लहर की चपेट मे है शिशु को ठंड मे वायरस प्रभावित करता है जिससे हरी ,दही फटे जैसे बच्चे दस्त करते है । जिला टीकाकरण अधिकारी डा सुदामा चंदाकर ने इस संदर्भ माताऐ से कहा कि इसमें सावधानी आवश्यक है माताऐ शिशु को अपना दूध पिलाना बंद ना करे।गर्म कपडे पहनाकर रखे ।मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा बच्चों को विंटर डायरिया ओर निमोनिया से बचाने इस मौसम मे विशेष ध्यान देना चाहिए माताओ को अपने शरीर से शिशुओं को चिपकाने क से उसके शरीर की गर्मी बच्चों को मिलती है साथ ही प्रतिदिन उसे नीम गर्म घूप मे रखने से लाभ होता है इस विषय पर हम सभी स्वास्थ्य केन्द्रो मे काउंसलिंग करा रहे है ताकि शिशुवती माताओं को जागरूक करे । सैय्यद असलम ने बताया कि सबेरे के धूप में मे प्रकृति रुप से विटामिन डी,ओर प्रतिरोधक क्षमता बढती है नियमित टीकाकरण अवश्य कराना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभ दायक है इस अवसर पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती संध्या वर्मा,देवेंद्र राजपूत, मितानीन श्रीमती विनिता चंदाकर, नागेशवरी,नैनवती ,महेश्वरी नेताम,सहित बढी संख्या में हितग्राही उपस्थिति थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *