उतई नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया बाजार का निरीक्षण,साफ़-सफाई करवाने दिए निर्देश

उतई.नगर पंचायत उतई नवनिर्वाचित अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी ने कल शपथ लेने के बाद उनके घर में बधाई देने के लिये लोगो का तांता लगा हुआ था। वे मतदाताओं का आभार जताने के तुरंत बाद आज सुबह से ही अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने निकल पड़े..सबसे पहले उन्होंने आम बाजार में फैली गंदगी का जायजा लिया तथा नगर पंचायत कर्मचारियों को तुरंत सफाई के निर्देश दिए..ज्ञात हो की नगर पंचायत उतई में दो बार निर्दलीय अध्यक्ष् के बाद पहली बार सत्ता पक्ष् के डिकेन्द्र हिरवानी अध्यक्ष् व् रविंद्र वर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुवे है .सत्ता पक्ष् का होने के कारण इस बार नगर वासियों की इनसे बहुत अपेक्षाएं है जिन्हें पूर्ण करने का संकल्प लिए नगर पंचायत अध्यक्ष् डिकेन्द्र हिरवानी ने आज से ही चार्ज लेने के पूर्व ही शपथ उपरान्त अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना प्रारम्भ कर बाजार सहिंत अनेक स्थानों में फैली गंदगी का जायजा लेते हुवे उन्हें सफाई करने के निर्देश दिए ..जायजा के दौरान गिरेंद्र साहू, ईश्वरी साहू, व्यापारी संघ अध्यक्ष् सतीश पारख व् अन्य उनके साथ थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *