पाटन. जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 8 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी चंद्रवती दिलीप कुर्रे ने सोमवार को नामाकंन के द्वितीय सेट जमा किया। जिसमे सैकडो प्रशंसको के साथ जनपद पंचायत पाटन पहूँच कर फॉर्म जमा किया। इस अवसर पर दिलीप कुर्रे , कृषणा कुमार , जय देशलहरे , सरस्वती देशलहरे , गंगाबाई मार्कण्डे, यामिनी साहू , रामेश्वर ट न्डन , मिथुन बंजारे , गुन्नू बंजारे , गैंदूराम बंजारे , जागेश्वर जांग्डे , हमन बंजारे , ओमकार कुर्रे , सहित भारी संख्या मे क्षेत्र की जनता जनार्दन उपस्थित थे गामिणजन उपस्थित थे।