पाटन.जनपद पंचायत पाटन के 25 सदस्यों के लिये 89 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा है। लेकिन आवेदन 109 प्राप्त हुए है। जनपद क्षेत्र क्रमांक 21 में केवल एक आवेदन वंदना वर्मा का प्राप्त हुआ है। इस निर्वाचन क्षेत्र से अन्य किसी के नामांकन नही भरने से श्रीमती वर्मा निर्विरोध चुनी जा सकती है। जिसकी विधिवत घोषणा निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कि जावेगी।