पाटन. दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बालक पाटन का कॉलेज ग्राउंड में प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस 7 जनवरी को प्राथमिक शालाओ के एवम द्वितीय दिवस माध्यमिक शालाओ का खेल सम्पन्न होगा।संकुल शैक्षिक समन्वयक जैनेन्द्र कुमार गंजीर ने बताया कि विकासखण्ड के लगभग सभी संकुलो मे संकुल स्तरीय खेल प्रारम्भ हो गया है।शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष छतीसगढ के पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए गेड़ी दौड़,फुगड़ी और भौरा खेल को विशेष रूप से शामिल किया गया है। संकुल स्तरीय खेल का समापन 8 जनवरी को किया जाएगा ।खेल में प्रथम एवम द्वितीय आने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।