बारिश से मकान ढहे, अब रहने व खाने की समस्या, प्रभावितों ने लगाई मदद की गुहार

? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद ब्यूरो

गरियाबंद / फिंगेश्वर :- ग्राम लोहरसी के पुष्पा विश्वकर्मा का घर बीते दिन तेज हवा और जोरदार बारिश से घर का अधिकांश हिस्सा गिर गया इसमें किसी को कोई चोट तो नहीं आयी परंतु उनके रहने की जगह बिखर गई और घर के कई कीमती समान को हानि पहुंचने के साथ साथ घर का अधिकांश हिस्सा छतिग्रस्त हो गया इस घटना के निरीक्षण के लिए क्षेत्र के जनपद सदस्य दीपक साहू व उरेंद्र साहू उनके घर पहुंच कर उन्हें सांतवना देकर उनके रहने के लिए व्यवस्था करते हुए समीप के आदिवासी भवन को हालत सही होने तक उनके रहने की व्यवस्था। की गई। तथा पंचायत सचिव से संपर्क करके उनको पंचायत द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने को कहा गया और पटवारी से भी आवेदन बनवा कर आर्थिक मदद दिलाने की बात कही । साहू ने जिले के प्रशासनिक अमला से पुष्पा विश्वकर्मा को तत्काल आर्थिक मदद देने की अपील की है ताकि उस महिला को रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं के लिए परेशानी न हो । साहू ने इस अकास्मिक प्राकृतिक घटना को कलेक्टर द्वारा तुरन्त संज्ञान में लेकर निराकरण करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *