जनपद पंचायत पाटन के 112 ग्राम पंचायतों के लिये नामांकन आज से


पाटन. जनपद पंचायत पाटन के 112 ग्राम पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। पंचायत चुनाव लड़ने के लिए शासन ने कई मापदंड निर्धारित किए हैं। इसमें पंच और सरपंच प्रत्याशी के घर टॉयलेट होना अनिवार्य है। साथ ही पंचायत का सभी प्रकार का टैक्स व अवैध निर्माण के मामले नहीं होने चाहिए। पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य को सिर्फ साक्षर होना जरूरी है।
जनपद पंचायत द्वारा किस  ग्राम पंचायत का नामांकन कहां पर जमा होगा उसके लिये नाम निर्देशन केंद्र एवं स्थान की  सूची इस प्रकार से है:-

नाम निर्देशन केंद्र का स्थान –  केंद्र में आने वाले ग्राम पंचायत
ग्राम पंचायत औधी- पचपेड़ी,औधी, औरी, नारधी, बटंग
ग्राम पंचायत सांकरा-अमलीडीह,मोतीपुर,खम्हरिया(क)सांकरा, पाहन्दा
ग्राम पंचायत अमलेश्वर- मगरघटा,भोथली, अमलेश्वर खुड़मुड़ा,
घुघुवा(ज)
ग्राम पंचायत जामगांव(एम्), रूही, जामगांव(एम्),अमेरी, करगा
ग्राम पंचायत पहंडोर-करसा, घुघुवा(क) पहंडोर,महकाखुर्द,महकाकला, मुड़पार
ग्राम पंचायत सेलूद-  पतोरा,चुनकट्टा,सेलूद,ढौर
ग्राम पंचायत तर्रा- अचानकपुर,रवेली, राखी,लोहरसी तर्रा, सावनी
ग्राम पंचायत बठेना- खुड़मुड़ी, तुलसी,चंगोरी,  चीचा,बठेना 
ग्राम पंचायत फुंडा- अरसनारा,देवादा, फुंडा,छाटा, गोंडपेंड्री
ग्राम पंचायत फेकारी- मानिकचौरी,धौराभाठा,फेकारी,परसाही, मटंग
ग्राम पंचायत गाड़ाडीह- कानाकोट,गुढ़ियारी, गाड़ाडीह,मर्रा, सांतरा, बेलौदी
जनपद पंचायत पाटन बी.आर.सी.कक्ष- सोरम, देमार, सिकोला, गुजरा,पंदर
ग्राम पंचायत तरीघाट- सिपकोन्हा, सोनपुर,तरीघाट,केसरा,खम्हारिया(ड)
ग्राम पंचायत तेलीगुन्डरा- भनसूली(के),तेलीगुन्डरा,खर्रा, जरवाय, असोगा,
ग्राम पंचायत दरबार मोखली-सेमरी, कसही, दरबार मोखली,गब्दी, कुर्मिगुन्ड्रा, बोरिद
ग्राम पंचायत रानीतराई-बोरेन्दा, कौही,रानीतराई,डिडगा, रेंगाकठेरा, चुलगहन, निपानी
ग्राम पंचायत करेला-पाहन्दा(झ),औसर, करेला,बिजाभांठा, भरर
ग्राम पंचायत जामगांव(आर)-कुम्हली, पौहा,जामगांव(आर),भनसूली(आर), बोरवाय
ग्राम पंचायत बेल्हारी- नवागांव,टेमरी,बेल्हारी,अकतई, सुरपा, ओदरागहन,
ग्राम पंचायत बटरेल-धमना,खोला,गातापार, बटरेल,अरमरीखुर्द,किकिरमेटा, आगेसरा ।

निर्वाचन आयोग ने नामांकन शुल्क में इस बार वृद्धि की है। पंच के लिए 50 रुपए निर्धारित है। सरपंच का पहले 200 रुपए था। इस बार एक हजार रुपए कर दिया गया है। जनपद सदस्य के लिए 2 हजार व जिला पंचायत सदस्य के लिए 4 हजार रुपए नामांकन शुल्क निर्धारित है। इसमें एसटी, एससी, ओबीसी व महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
नामांकन फार्म जमा करने के शुरुआत की तारीख- 30 दिसंबर
नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख – 6 जनवरी
नामांकन फार्म की जांच- 7 जनवरी
नाम वापसी की अंतिम तारीख व चुनाव चिन्ह का आवंटन- 9 जनवरी
मतदान – 31 जनवरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *