पाटन. विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पतोरा के युवाओं द्वारा अपने गाँव को स्वक्छ बनाने प्रत्येक रविवार को सार्वजनिक स्थलों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
‘हमर गांव सुग्घर गांव, अभियान को लेकर पिछले तीन महीनो से गांव के युवाओं ने तालाब, स्कूल, गांव की गलियों, चौक चौराहों पर साफ़-सफाई कर रहे है। इस अभियान में अब पतोरा की लड़की भी पीछे नहीं है। अभियान की शुरुवात किये जाने वाले युवकों के साथ अपने गाँव को सुन्दर और स्वक्छ रखने लड़कियां भी हाथ बंटा रही है। ग्रामीणों से साफ़ सफाई बनाये रखने के लिए निवेदन करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखने की बात भी बताई जा रही है। धीरे धीरे युवाओं की इस पहल में ग्रामीनो का सहयोग मिलता जा रहा है।
सफाई अभियान में गोपेश कुमार साहू(पंच), राजीव साहू, व्योमकेश ठाकुर, भोलू बंदे ,फामेश साहू ,विवेक साहू, रूपा साहू, यशस्वी श्रीवास, ओमप्रकाश बंजारे, थानेस्वर साहू, घनस्याम साहू, कुशुम साहू , भोली साहू , केशव ,चन्दन सहित अन्य शामिल है।