पाटन.शहीद वीर नारायण सिंह जयंती का आयोजन आदीवासी ध्रुव गोंड समाज द्वारा लोहरसी में आयोजित की गई। जिसके मुख्यअतिथि श्रीमति हर्षा लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, अध्यक्षता गयाराम ठाकुर अध्यक्ष बटंग राज , विशेष रूप से दिनेश ठाकुर, पुनाराम ठाकुर अध्यक्ष पहंदा परिक्षेत्र, रिखीराम सोरी, उदयसिंह नेताम, नारायण ठाकुर, अघनु ठाकुर की आतिथ्य में संम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्यातिथि हर्षा चन्द्राकर ने कहा की समाज में एकता की आवश्यकता है संगठन में ताकत है हर समाज में शिक्षा और जागरूकता की जरूरत है।
इस अवसर पर पवन ठाकुर, राजेश ठाकुर, रमेश ठाकुर श्रीमति चमेली ठाकुर, महेश ठाकुर, श्रीमति श्यामलता ठाकुर, धनेश्वर ठाकुर, सीमांत ठाकुर, मुन्ना ठाकुर रामेहवेर ठाकुर श्रीमति प्रभा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजिक एव ग्रामीण जन उपस्थित थे।