प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया विमोचन

रायपुर . छ्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने शंकर नगर स्थित निवास में छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा प्रकाशित कैलेंडर वर्ष 2020 का विमोचन किया।साथ ही उन्होंने राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा को संग्रहणीय प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान उन्होंने कहां कि यह कैलेंडर शासकीय सेवकों के साथ साथ आम जनता के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी क्योंकि इसमें शासकीय सामान्य अवकाश के साथ ही एेच्छिक अवकाश एवं महत्वपूर्ण संस्थाओं एवं व्यक्तियों का मोबाइल नंबर का संग्रह है। कैलेंडर विमोचन से पहले कमल वर्मा एवं पदाधिकारियों ने मंत्री रविन्द्र चौबे का स्वागत करते हुए नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी,साथ ही संगठन की रचनात्मक गतिविधियों एवं आगामी कार्ययोजना से मंत्री को अवगत कराया।इस दौरान शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती,जितेंद्र गुप्ता महासचिव राजपत्रित अधिकारी संघ,अमोद श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष, पुरुषोत्तम सोनी उपाध्यक्ष,सत्येन्द्र देवांगन मीडिया प्रभारी,सचिन शर्मा सचिव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *