भिलाई. आस्कर मूवी चैनल में आयोजित डांस का तड़का शो में हमारे भिलाई का एक होनहार बच्चा अपना जलवा बिखेर रहा है। आईटीआई के मैदान में डांस सिखकर खुर्सीपार का फरहान आज नेशनल स्तर के डांस शो में टाॅप 10 पर पहुंच गया है। अब तेजी से वोटिंग चल रही है। यदि अब फरहान को नंबर 1 पर लाना है तो उसे तेजी से अधिक से अधिक वोटिंग करना हाेगा।
शकुंतला स्कूल में पढ़ने वाला 11 वर्षीय कक्षा 8 वीं का छात्र फरहान अंसारी पिता मोहिनूद्दीन खुर्सीपार सड़क 18 का रहने वाला है। फरहान के पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही डांस का दीवाना है। उससे सबसे ज्यादा डांस पसंद है। वह ऋतिक रोशन, टाइगर श्राॅप जैसा डांसर बनना चाहता। फरहान के पिता बीएसपी में ठेकेदारी में सुपरवाइजर का काम करते हैं। मां शाबरा खातून हाउस वाइफ है और एक बड़ी बहन शदफ सलोनी है, जो कक्षा 10 वीं में पढ़ती है। एक सामान्य परिवार होने की वजह से पिता उन्हें अच्छे डांस क्लास में भेज नहीं सकते। लेकिन उसका गुरू प्रभात उसे फ्री में ही डांस सिखाता है। कभी पावर हाउस आईटीआई मैदान तो कभी अंडा चौक मैदान में डांस सिखता है। यहां अभ्यास करते करते फरहान आस्कर मूवी की डांस का तड़का शो तक पहुंच गया है। रांची झारखंड में शो का ऑडिशन हुआ था। जहां फरहान ने अपने डांस के जादू से सभी जजों का दिल जीत लिया। मोहिनूद्दीन ने बताया कि इससे पहले भी फरहान सुपर डांसर, डीआईडी में ऑडिशन दे चुका है। लेकिन सलेक्ट नहीं होपाया था। लेकिन छ.ग. डासिंग स्टार में टॉप किया था। यही नहीं सावधान इंडिया के 91 एपीसोड पांचवा सीजन में भी काम कर चुका है।