*पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वस्थ जीवन शैली पर चर्चा*पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत परियोजना पाटन सेक्टर रानीतराई के कुपोषण मुक्त हेतु चयनित ग्राम पंचायत करेला में स्वस्थ जीवन शैली के ऊपर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिलाओं व किशोरी बालिकाओं से उनके स्वस्थ जीवन पर चर्चा व महवारी संबंधित जानकारी बताई गई अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जियों दालें मौसमी फल के सेवन का महत्व बताया गया इस कार्यक्रम में गाँव के सरपंच डॉक्टर राजेश बंछोर आं बा कार्यकर्ता दुर्गेश्वरी वर्मा आशा ठाकुर, सहायिका जानकी पटेल सहित ग्रामीण महिलाऐं कविता ,संगीता ठाकुर ,योगेश्वरी, मेघा बंछोर, उर्वशी ठाकुर ,यशोदा यादव के रौशनी कंवर अलावा किशोरी बालिका गुंजन ,मोनिका, चांदनी शामिल हुए
ग्राम करेला में पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वस्थ जीवन शैली पर चर्चा
